![]() |
अंजीर का परिचय-
दोस्तों आज हम बात करेंगे आयुर्वेद में वर्णित एक बहुत ही चमत्कारी फल अंजीर के बारे में। दोस्तों अंजीर को अंग्रेजी भाषा में fig कहा जाता है इसलिए कई लोग इसे गूलर भी समझ बैठते हैं। परंतु ऐसा नहीं है यह गूलर की प्रजाति का ही एक फल होता है।
अंजीर स्वाद में खजूर की तरह मीठा होता है और इसे ताजा या सुखा कर दोनों ही तरह से प्रयोग में लिया जा सकता है। सूखे हुए अंजीर में प्राकृतिक शर्करा अधिक मात्रा में पाई जाती हैं जिसकी वजह से यह हमारे शरीर में कार्बोहाइड्रेट की पूर्ति बड़ी आसानी से कर देता है।
कार्बोहाइड्रेट के अलावा अंजीर में प्रोटीन, आयरन, ओमेगा 3 व ओमेगा 6 फैटी एसिड्स और कई सारे सॉल्युबल फाइबर मौजूद होते हैं।
आइए जानते हैं अंजीर खाने के विशेष स्वास्थ्य लाभ-
- हृदय रोगों से सुरक्षा:
जी हां दोस्तों अंजीर में ओमेगा-3 और ओमेगा 6 फैटी एसिड होने के कारण यह शरीर में एकत्र हानिकारक केलोस्ट्रोल को कम करता है जिससे धमनियों में संकुचन की संभावना खत्म होती है और हम हृदय रोगों से सुरक्षित रहते हैं।
- कब्ज से छुटकारा दिलाए:
- एनीमिया अर्थात खून की कमी में फायदेमंद:
इसे भी पढ़ें: जानिए अश्वगंधा के अद्भुत फायदे (How to use Ashwagandha in hindi)
- टाइफाइड में फायदेमंद:
इसे भी पढ़ें: अच्छे स्वास्थ्य के लिए 10 बेहतरीन फल (Top 10 Best Fruits for Health and Beauty)
- हड्डियों को मजबूत बनाए:
इसे भी पढ़ें : बच्चों के लिए जायफल के फायदे -Nutmeg Benefits for Children and Babies in Hindi
दोस्तों इसके अलावा अंजीर का सेवन करने के ढेरों फायदे हैं, यह एक चमत्कारी फल और मेवा दोनों ही है। इसलिए आप भी सुबह शाम अंजीर का सेवन अवश्य करें और इसका लाभ लें। धन्यवाद आपका दिन मंगलमय हो।