रक्त प्रदर का सरल घरेलू उपचार, समस्त जानकारी- rakt pradar ka gharelu upchar

menturation cycle in hindi


प्रदर से पीड़ित स्त्री के योनी से अक्सर अधिक रक्त (खून) बहता रहता है। मासिक स्त्राव के बीच भी रक्त स्त्राव या रक्त प्रदर के लक्षण होते हैं। योनि से अधिक खून निकलने के कारण स्त्रियां कमजोर पड़ जाती हैं जिसकी वजह से उनको बहुत सारी स्वास्थ समस्याओं से जूझना पड़ता है।


रक्त प्रदर का कारण

इस रोग में कई कई दिनों तक रक्त योनि से बहता है गर्भपात कराने से भी यह रोग हो जाता है अभी चिंता, क्रोध, ईर्ष्या और शारीरिक क्षमता से अधिक मेहनत करने से भी रक्त प्रदर का रोग उत्पन्न हो जाता है।

इसे भी पढ़ें : भांग खाने के अद्भुत फायदे (health benefit of bhang/ intoxicating hemp)


रक्त प्रदर के रोग के लक्षण

कमर दर्द, खून की कमी , शारीरिक कमजोरी, सिर में दर्द, चक्कर आना अधिक अधिक प्यास लगना तथा आंखों के आगे अंधेरा छाना आदि लक्षण रक्त प्रदर से पीड़ित महिला में दिखाई पड़ते हैं।


रक्त प्रदर के उपचार

  • आम की गुठली का १ से 2 ग्राम चूर्ण 5 से 10 ग्राम शहद के साथ लेने से रक्त प्रदर में लाभ होता है।
  • जवाकुसुम (गुड़हल )को 5-10 कलियों को दूध में मसल कर पिलाने से रक्त प्रदर में लाभ होगा।
  • कच्चे केलों को धूप में सुखाकर उसका चूर्ण बनाने लें, इसमें से 5 ग्राम चूर्ण में 2 ग्राम गुड़ मिलाकर स्त्री को खिलाने से रक्त प्रदर में लाभ होगा।

इसे भी पढ़ें : 300 बीमारियों का काल है सहजन (moringa health benefits in hindi)


विभिन्न औषधियों से उपचार

  • आंवला से रक्त प्रदर उपचार

10 ग्राम आंवले का रस 400 मिली मीटर पानी में डालकर काढ़ा बना लें इस काढ़े से योनि को करे ।

5 ग्राम की मात्रा में आंवला को पीसकर 3 ग्राम शहद के साथ मिलाकर दिन में 2बार सेवन करने से रक्त प्रदर में लाभ मिलता है।

25 ग्राम आंवले का चूर्ण 50 मिलीमीटर पानी में डालकर रख लें, सुबह उठकर उसमें जीरे का1 ग्राम चूर्ण और 10 ग्राम मिश्री मिलाकर पीने से रक्त प्रदर ठीक हो जाता है।

इसे भी पढ़ें : धतूरे के अनसुने व हैरतअंगेज फायदे (health benefits of dhatura in hindi)


  • क्षीरी से रक्त प्रदर का उपचार

50 क्षीरी के पेड़ की छाल को400 मिली मीटर पानी में डालकर काढ़ा बनाकर पिचकारी से योनि साफ करें इससे रक्त प्रदर में लाभ मिलता है।

  • अडूसा से रक्त प्रदर का उपचार

अडूसा के पत्तों को रस में शहद मिलाकर पीने से खूनी प्रदर मिट जाता है ।

  • बबूल से रक्त प्रदर का उपचार

बबूल,राल, गोंद रसोत को 5-5 ग्राम लेकर कूट पीसकर चूर्ण बनाकर 5 ग्राम दूध के साथ रोजाना सेवन करें इससे रक्त प्रदर मिट जाता है।

  • चावल से रक्त प्रदर का उपचार

चावल के धोवन के पानी में ,5 ग्राम गेरू मिलाकर सेवन करने से रक्त प्रदर मिट जाता है।

50 ग्राम चावलों को धोकर 100 मिली मीटर पानी में रखें 4 घंटो के बाद उन चावलों को उसी पानी में थोड़ा सा मसल छानकर पी लें इस प्रकार पीने से रक्त प्रदर मिट जाता है।

इसे भी पढ़ें : जानिए गुग्गुल के अद्भुत फायदे (benefits of guggul in hindi)


सावधानी-

उपचार के दौरान आराम ना होने तक आहार में दूध और चावल ही लें, बुखार हो तो उन दिनों व्रत रखें।

यहां पर बताए गए प्रयोग व नुस्खों को चिकित्सक की सलाह अनुसार ही उपयोग करें। यहां दी गई समस्त जानकारी मात्र सूचना के उद्देश्य से है।


Tags:रक्त प्रदर in englishरक्तप्रदर अर्थ,एलोपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में प्रदर उपचार,श्वेत प्रदर आयुर्वेद,प्रदर उपचार एंटीबायोटिक दवाओं,प्रदर रोग इन हिंदी,मेट्रोरेजिया, 

Ashok Kumar

हैलो दोस्तों, मेरा नाम अशोक कुमार है। मैं www.aushadhiauryog.com का फाउंडर हूं। मैं उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ जिले से हूं। मैंने अपनी स्कूली शिक्षा आपने होम टाउन से ग्रहण की और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद ब्लॉगिंग में करियर की शुरुआत सन 2015 से की है। साथ ही साथ मैं यूट्यूब पर भी विडियोज बनाता हूं। मुझे आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा का ज्ञान आप सभी के साथ शेयर करना बहुत पसंद है। कृपया आप सभी हमारे परिवार का हिस्सा बनें और औषधि और योग की धरोहर को आगे बढ़ाने में हमारा सहयोग करें। धन्यवाद।

Post a Comment

Thank You.

Previous Post Next Post