moiz cleansing lotion uses in hindi- मोइज़ क्लींजिंग लोशन के फायदे और नुकसान

moiz cleansing lotion


दोस्तों हाल ही में Glowderma कंपनी द्वारा लांच की गई Moiz Cleansing Lotion ने मार्केट में धूम मचा दी है। 
इसके Soap Free Cleaning फार्मूले ने लगभग हर तरह की चाहे Sensitive Skin हो या Dry Skin सभी के लिए फायदेमंद है। यह Sulphate और Paraben से मुक्त है। देखा जाये तो यह थोडा बहुत Aquasoft fc moisturizer की तरह ही काम करती है

{getToc}$title={Table of Contents}


आइए जानते हैं Moiz Cleansing Lotion के key ingredients के बारे में-

  1. Cetyl Alcohol
  2. Stearyl Alcohol 

आइए जानते हैं Moiz Cleansing Lotion के फायदों के बारे में-



  1. इसमें मौजूद Cetyl Alcohol इमल्सीफायर थिकनर के रूप में काम करता है।
  2. यह त्वचा को एक अच्छी pH स्तर (लगभग 5.6) पर रखता है।
  3. Moiz cleansing lotion सल्फेट और पैराबेन फ्री क्लींजर है।
  4. इसमें एलोवेरा और d-panthenol के फायदे सम्मिलित हैं।
  5. यह Sodium Cocoyl Apple और Amino Acids और Decyl Glucoside के फायदे रखता है।
  6. इसमें IRFA द्वारा प्रमाणित हल्की सुगंध मिलती है।



Moiz Cleansing Lotion Using Method in Hindi- इस्तेमाल का तरीका-

इसे आप पैक कर दी गई जानकारी के अनुसार इस्तेमाल करें, या चिकित्सक द्वारा बताए गए विधि द्वारा इस्तेमाल कर सकते हैं।


Moise Cleansing Lotion इस्तेमाल करने में सावधानियां-

  • केवल बहरी प्रयोग के लिए इस्तेमाल करें
  • बच्चों के बहुत से दूर रखें
  • चिकित्सकीय देखरेख में इसका इस्तेमाल करें
  • इसे लगभग 25 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर स्टोर करें
  • इसे फ्रीज ना करें
  • Expiry date से पहले इसका प्रयोग कर लें


aquasoft fc cream uses in hindi

Read Also-

इसे भी पढ़ें: जानिए अश्वगंधा के अद्भुत फायदे (How to use Ashwagandha in hindi)



यहां पर दी गई समस्त जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से है। इलाज के तौर पर इसका प्रयोग करने से पहले एक अच्छे चिकित्सक से अवश्य सलाह ले लें।

Ashok Kumar

हैलो दोस्तों, मेरा नाम अशोक कुमार है। मैं www.aushadhiauryog.com का फाउंडर हूं। मैं उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ जिले से हूं। मैंने अपनी स्कूली शिक्षा आपने होम टाउन से ग्रहण की और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद ब्लॉगिंग में करियर की शुरुआत सन 2015 से की है। साथ ही साथ मैं यूट्यूब पर भी विडियोज बनाता हूं। मुझे आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा का ज्ञान आप सभी के साथ शेयर करना बहुत पसंद है। कृपया आप सभी हमारे परिवार का हिस्सा बनें और औषधि और योग की धरोहर को आगे बढ़ाने में हमारा सहयोग करें। धन्यवाद।

Post a Comment

Thank You.

Previous Post Next Post